डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में इन दिनों सैलानियों का खूब जमाबड़ा लगा हुआ है। सैलानियों की संख्या के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। लेकिन ताजा मामले में जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस के चालक के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवॉल्वर निकाल ली। सैलानी ने जैसे ही रिवॉल्वर निकाली तो मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया। अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के समीप ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हुई थी। पास देने को लेकर पंजाब से आए एक सैलानी और निजी बस के चालक के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. और सैलानी ने रिवॉल्वर निकाल लिया और मौके इकट्ठे लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा में रिवाल्वर निकालने का वीडियो कैद कर लिया। वीडियो में इस दौरान एक पुलिस जवान भी नजर आ रहा है, जबकि एक महिला बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में बैठे पंजाब के सैलानी ने निजी बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराया धमकाया। वही, घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग व सोशल मीडिया पर यूजर्स सैलानी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।