मंडी : पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, दब गए मां-बेटा, लोगों ने रेस्क्यू करके निकाले…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल की ग्राम पंचायत औट के औट गांव में आज दोपहर बाद एक पेड़ के मकान पर गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण घर पर मौजूद मां और बेटा इसमें दब गए। स्थानीय लोगों को उसी वक्त घटना का पता चल गया और उन्होंने तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू आपरेशन शुरू करते हुए मात्र 15 मिनट में घर में दबी सीमा देवी पत्नी महेश कुमार को बाहर निकाल दिया जबकि उनके बेटे सुशील कुमार को निकाले में आधे घंटे का समय लग गया। घटना की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस की टीम और होमगार्ड के जवान भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में मदद की। वहीं, इलाके के दौरे पर आए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एसडीएम बालीचौकी भी तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। ग्राम पंचायत औट के प्रधान भूषण वर्मा ने बताया कि यह मकान महेश कुमार का है। हादसे के वक्त घर पर मां-बेटा ही मौजूद थे। दोनों को चोटें आई हैं और दोनों का नगवाईं अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!