डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
झलोगी टनल के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे लैंडस्लाईड के कारण बंद हो जाने से अब मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग पर गाड़ियों का भारी दबाव पड़ गया है। ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने यहां से गाड़ियों को भेजने के लिए समय सारणी निर्धारित की है। यदि आप भी कुल्लू से मंडी या फिर मंडी से कुल्लू की तरफ आ-जा रहे हैं तो इस जानकारी को जरूर पढ़ लें नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि इस सड़क पर भी सिर्फ 9 घंटों के लिए ही ट्रेफिक छोड़ा जाएगा। मंडी से कुल्लू जाने वाली गाड़ियों को सुबह 5 से 9 बजे तक छोड़ा जाएगा और उसके बाद कुल्लू की तरफ कोई गाड़ी नहीं भेजी जाएगी। दिन भर जाने वाले सभी वाहनों की क्रॉसिंग हो जाने के बाद शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक कुल्लू से मंडी की तरफ आने वाली गाड़ियों को बजौरा से मंडी की तरफ भेजा जाएगा। 11 बजे तक कतार में लगी गाड़ियों को ही सुबह तक जाने की अनुमति होगी जबकि इसके बाद आने वाली गाड़ियों को अगले कल का इंतजार करना होगा। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि यह नियम 31 अगस्त सुबह से लागू होगा और हाईवे के बहाल हो जाने तक जारी रहेगा। खास बात यह है कि दोनों तरफ छोड़ी जाने वाली गाड़ियों में 6 पहिया वाहनों तक को आने-जाने की अनुमति दी गई है।