नूरपुर (भूषण शर्मा)
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ ने स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार अतिरिक्त निदेशक एचएएस को सौंपने पर एतराज जताया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार से पहले भी अनुरोध किया था कि प्रशासनिक पदों केवल प्रोफेशनल लोगों को दिया जाए। लेकिन सरकार ने इनकी मांग को अनदेखा करते हुए सारी शक्तियां अतिरिक्त निदेशक को सौंप दी हैं। संघ के प्रदेश प्रेस सचिव डॉ सुशील शर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से ऐसा लगा रहा है जैसे इनके प्रमोशनल पदों को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। जो संघ के किसी भी सदस्य को स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश से स्पष्ट झलकता है कि व्यक्ति अपने व्यवसाय ज्ञान का प्रयोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में करेगा। इसलिए संघ ने सरकार से हमेशा यही मांग की है कि नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी का पद किसी प्रोफेशनल या चिकित्सक को मिलना चाहिए। इससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से अपने इन आदेशों को वापिस ले अन्यथा चिकित्सकों को भी सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा।