डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो के परिचालक ने एक व्यक्ति का पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। पर्स में 8 हजार रुपए और कुछ दस्तावेज थे। जानकारी के अनुसार HRTC सुंदरनगर डिपो की बस पिछले सप्ताह दिल्ली से मनाली आ रही थी बस में यात्री का पर्स गिर गया और यात्री डडौर चौक पर उतर गया. मनाली जाते समय परिचालक रविन्द्र कुमार को सीट के नीचे पर्स दिखा। इसके बाद पर्स में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर रविन्द्र कुमार ने थुनाग में एक दुकानदार से उक्त पता करके यात्री से संपर्क साधा और आज बुधवार 2 अगस्त को हरिद्वार शिकारी देवी रूट पे सुंदरनगर से जंजैहली गए तो थुनाग में यात्री का पर्स वापिस किया, पर्स मिलने के बाद यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, यात्री ने पर्स मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन इतने दिनों बाद उन्हें सही सलामत उनका पर्स मिला। गौरतलब है कि इससे पहले भी सुंदरनगर डिपो के कुछ परिचालकों ने इसी तरह ईमानदारी दिखा कर मिसाल पेश की है।