डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हर किसी के लिए सर दर्द बनी हुई है। जहां बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है तो वहीं कई जगह भूस्खलन की वारदातें भी सामने आ रही हैं। ताज मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला से सोशल मीडिया एक स्कूली बच्ची का दलदल में फंसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो चौपाल के लिंगजार पंचायत का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद चौपाल पुलिस थाना में सुचना मिली की बच्ची अन्य स्कूली छात्रों के साथ अपने घर की ओर लौट रही थी उसी दौरान बच्ची दलदल में फंस गई। बच्ची के दलदल में फंसने की सूचना अन्य छात्रों ने घर वालों व स्थानीय लोगों को दी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। स्कूली बच्ची का नाम सोनल है और इसके पिता का नाम प्रेम सिंह है ये जुबाचड़ गांव की रहने वाली है. वीडियो कल शाम का है, जहां पर लड़की दलदल में फंसी है वहां पर पहले से भूस्खलन हुआ था। चौपाल डीएसपी के अनुसार बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।