डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में चंबा जिला के तीसा से बैरागढ़ जाने वाले मार्ग पर तरवाई के समीप एक बोलेरों गाड़ी के नदी में गिरने से चालक की मौत हो गईं जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इसके साथ ही चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरों गाड़ी में आठ लोग सवार थे। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी बताएं जा रहे हैं।
वही मौके पर पहुंचकर चुराह विधायक हंसराज भी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। विधायक हंसराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज एक बार फिर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 638