
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के पुलिस थाना हटली के तहत एक टिप्पर खाई में गिर गया जिस कारण चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र साध राम निवासी गांव थडू (सरौन) डाकघर कांगू का गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी टिप्पर नंबर एचपी56-5740 पर सवार होकर कही जा रहा था जैसे ही वह लिंक रोड़ बडौन से कुंगवाहन के समीप पंहुचा तो उसने टिप्पर से अपना नियंत्रण खो दिया और टिप्पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों मे गिर गया। इस घटना में चालक सुनील कुमार घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सबका पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,887
