
कुल्लू/बंजार, 08 अगस्त (हरिकृष्ण कौल) : जल रक्षक यूनियन बंजार की नई कार्यकारिणी का गठन जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार की अध्यक्षता में किया गया नव कार्यकारिणी के गठन के दौरान 50 जल रक्षकों में से 35 जल रक्षकों ने भाग लिया वही कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया नव कार्यकारिणी में जल रक्षक संघ बंजार के अध्यक्ष के रूप में बहादुर सिंह को चुना गया। वही सचिव पद के लिए रूपचंद, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी राजकुमार को चुना गया जानकारी देते हुए जिला कुल्लू के मीडिया प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बंजार में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया है वहीं कार्यकारिणी के गठन के पश्चात अपनी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें जल रक्षकों को 8 वर्ष बाद विभाग के अधीन किया जाने के बारे में सरकार से मांग की गई कार्य को देखते हुए पूरा दिए मानदेय दिए जाने की मांग की गई हर महीने वेतन दिया जाए वह निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त को बंजार के समस्त जल रक्षक शिमला धरने पर जाएंगे उपरोक्त मांगों को लेकर 10 अगस्त को विधानसभा में धरना दिया जाएगा ।

Author: Daily Himachal News
About The Author
