डेली हिमाचल न्यूज़ : ज्वाली – पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर शनिवार को सुबह पहाड़ी दरकने से एक बड़ा हादसा पेश आया. इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना होने से नेशनल हाइवे भी अवरुद्ध हो गया। जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण कार्य में मशीनरी लगी हुई थी इस दौरान एक पहाड़ी दरक गई और बड़े-बड़े चट्टाननुमा पत्थर गिर गए। जिससे कार्य में लगी जेसीबी, पोकलेन व ड्रिल मशीन इनकी चपेट में आकर पलट गए और एक पोकलेन के ऊपर ही बड़ा चट्टाननुमा पत्थर गिर गया। जिससे पोकलेन मशीन के चालक व हैल्पर को गंभीर चोटें आई हैं इन मशीनों के चालकों व हैल्परों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन नेशनल हाइवे यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है तथा अब बसों सहित अन्य वाहन वाया सोलदा या जवाली होकर गुजर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस मौका पर पहुंच गई ट्रैफिक व्यवस्था को वैकल्पिक रास्तों की तरफ डायवर्ट किया गाय है। यह जानकारी स्थानीय पूर्व प्रधान योग राज मेहरा ने दी है।