
डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिला कुल्लू में भी पुलिस की मुहिम तेज़ हो गई है। ताज़ा मामले में कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान एक नेपाली युवक को चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मणिकर्ण थाना क्षेत्र के छलाल गांव में पुलिस ने हिमाल मगर, निवासी नेपाल, से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि वह चरस कहां से लाया था और इसे किसे बेचने की तैयारी कर रहा था।
एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने बताया कि यह पकड़ी गई खेप इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और लगातार गश्त के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एक महीने में 17 किलो चरस और 71 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद :
एसपी कुल्लू ने जानकारी दी कि पिछले एक महीने में कुल्लू पुलिस ने विभिन्न अभियानों में 17 किलो चरस और 71 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया है। सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
जनता से सहयोग की अपील :
एसपी ने जिलावासियों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें। यदि किसी इलाके में अवैध गतिविधियों या नशा तस्करी की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।
कुल्लू पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती के साथ जारी रहेगा।
Author: Daily Himachal News
About The Author










