
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर मंडी जिला के जोगिंदर नगर के ऐहजू के समीप दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन युवकों द्वारा चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास करने के मामले में राकेश जंवाल ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप जड़े हैं। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है दिनदहाड़े सरेआम हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहां की जोगिंदर नगर में कॉलेज छात्रा के साथ बाहरी राज्यों के युवकों द्वारा छिना झपटी का प्रयास करना और कार के साथ करीब 20 मीटर तक घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बिलासपुर में कोर्ट परिसर में गोली कांड होना, चंबा जिला में युवक के टुकड़े-टुकड़े कर शव बोरी में डालकर नाले में फेंक देना इससे प्रतीत होता है कि हिमाचल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। दिन प्रतिदिन प्रदेश में चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन सरकार इस पर ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हुई है।
राकेश जंवाल ने कहा की प्रदेश में गुंडाराज, माफिया राज, चिट्टा राज सरेआम चल रहा है। आम जनता सहित छात्रों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो चुका है। हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है प्रदेश में इस तरह की घटनाएं देखने को नहीं मिलती थी लेकिन पिछले डेढ़ वर्षो में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। राकेश जंवाल ने आरोपियों के खिला


Author: Daily Himachal News
