मंडी : जनता के सहयोग से कानून व्यवस्था बनाई जाएगी चुस्त-दरुस्त : सौम्या सांबशिवन…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पधर

मंडी जिला के पधर उपमंडल की चौहारघाटी के टिक्कन में पुलिस चौकी का शुभारंभ शनिवार को एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने किया। उन्होंने पूजा अर्चना करने के उपरांत हवन पाठ में पूर्णाहुति डाल कर विधिवत रूप से चौकी का शुभारंभ किया। टिक्कन चौकी के अधीन चौहारघाटी की खलैहल, बरोट, लपास, वरधाण, लटराण, धमच्याण, तरसवाण, सुधार, सिल्हबुधाणी और झटिंगरी दस पंचायतें शामिल की गई हैं। जिसका अनुमानित 25 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर एसपी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि लोगों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाना पुलिस का कार्य है। ऐसे में यहां स्थानीय जनता के साथ बेहतर तालमेल से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जाएगा। टिक्कन में नई चौकी खुलने से जहां अपराधों पर अंकुश लगेगा। वहीं कानून व्यवस्था भी चुस्त दरुस्त रहेगी। स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को चौबीस घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। इससे पहले चौहारघाटी के लोगों को इन सुविधा के लिए द्रंग जाना पड़ता था। इस दौरान चौहारघाटी के जनप्रतिनिधियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी सौम्या सांबशिवन को आराध्य देव पशाकोट की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, डीएसपी संजीव सूद, पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!