
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी, जिला परिषद सदस्य व मंडी सदर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया है। चंपा ठाकुर की ताजपोशी से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही, चंपा ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी कांग्रेस हाईकमान द्वारा दी गई है वह उसका अच्छे से निर्वहन करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेगी। इसके लिए चंपा ठाकुर ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया है। चंपा ठाकुर ने कहा की मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी। और प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी। चंपा ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के साथ हर मुद्दे को लेकर धोखा किया है। केंद्र सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों के साथ कई वादे किए, युवाओं को नौकरीयां देने की बात कही लेकिन आज देश में बेरोजगारी पहले के मुकाबले और अधिक बढ़ी है।

वही, चंपा ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा जुबानी हमला करते हुए कहा कि पैसे के दम पर सरकार हथियाने की कोशिश करने वालों को प्रदेश की जनता 1 जून को अपने वोट से सबक सिखायेगी। भाजपा ने कांग्रेस की एक राज्यसभा सीट चुराई है, प्रदेश की जनता 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटें कांग्रेस को जिताकर उन्हें जवाब देगी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने पिछले 15 महीने में ओपीएस दी, सुख आश्रय योजना लाई, महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने की योजना शुरू की। एक साल में 22000 सरकारी नौकरियां निकाली। दूध पर एमएसपी देने जा रहे हैं, मनरेगा कर्मचारियों की दिहाड़ी में ऐतिहासिक वृद्धि की, पुलिसकर्मियों की डाइट मनी 1000 रुपये की गई। आपदा में 4500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया, जबकि भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है।


Author: Daily Himachal News
