
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला सचिव उत्कर्ष खत्री ने शुक्रवार को मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा और विपदा के एक बड़े दौर से गुजर रहा है. इस दौर में हिमाचल सरकार ने डीजल पर 7 महीने के अंतर्गत दो बार वैट बढ़ा दिया हैं। जनवरी में 3 रूपये और बीते रोज भी 3 रूपये वैट को बढ़ाया गया। जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में कार्यरत थी तब नवंबर 2021 में डीजल पर वैट में 17 रूपये की कटौती की गई थी और तब डीजल पर वैट 4.40 पैसे लगता था और अब दो बार वैट बढ़ने के बाद हिमाचल की जनता को डीजल पर वैट 10.40 रूपये देना होगा। कांग्रेस सरकार ने वैट को बदकर सीधे तौर पर प्रदेश की जनता पर 1500 करोड़ रुपए से आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। आज हिमाचल प्रदेश की जनता के जख्म पर मलहम लगाने का काम काम इस सरकार को करना चाहिए था पर उन्होंने नमक लगाने का काम किया है। यह सुख की सरकार का नया दौर है।

कांग्रेस ने झूठी गारंटीयों के सहारे ठगी प्रदेश की जनता :
उत्कर्ष खत्री ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आना था तो उन्होंने 10 गरंटियां तो जनता के समक्ष रख दी, पर एक हिडन गरंटिया भी थी। उस हिडन गारंटी का नाम था महंगाई और डीजल में वैट की बढ़ोतरी करना। यह हिडन गारंटी कांग्रेस के नेताओं ने सबसे पहले पूरा करने का कार्य किया है, पर बाकी गरंटिया सब गायब कर दी है। उन्होंने कहा कि वैट बढ़ने से पूरे प्रदेश में महंगाई बढ़ती है। सेब का सीजन चरम सीमा पर है, सड़कें ठीक है नहीं और अब माल भाड़ा बढ़ने की तैयारी में है। निर्माण सामग्री महंगी होगी, सीमेंट महंगा होगा, सरिया महंगा होगा, अभी राहत कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है, जेसीबी मशीनें सड़कों पर है। डीजल महंगा होने से उनकी कॉस्ट भी बढ़ती होगी, तो आपदा में राहत कार्य भी महंगे होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले जनता से गारंटीयों के नाम पर कई वादे किए थे लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई जिसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनावों में जरूर देगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
