
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
शुक्रवार को धर्म संघ भूत नाथ मंदिर मंडी कार्यकारणी की आपात बैठक भूतनाथ कार्यालय में प्रधान भीम चंद सरोच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। धर्म संघ के प्रधान भीम चंद सरोच ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ कि भूत नाथ मंदिर के महंत शिवरात्रि महोत्सव के दौरान नागा साधुओं का जलूस निकालने की बात कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा महंत को जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है। जिस पर चर्चा के बाद सभी सदस्यों ने एकमत से अपना कड़ा विरोध जताया और महंत को प्रशासन के आदेशों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंडी में सदियों से ऐसी कोई भी परंपरा नहीं है। महंत ने कहा है कि वह इस सन्दर्भ में मंडी वासियों से वोटिंग करवाएंगे। इस विषय पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सभी सदस्यों ने एकमत से इस संदर्भ में एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्होंने शिवरात्रि मेला में नागा साधुओं के जलूस निकालने की कोई परम्परा नही है जिसकी प्रशासन द्वारा अनुमति न दी जाए।
इस दौरान धर्म संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश वैद्य, रवि वैद्या, जीसी सैनी, मुरारी लाल शर्मा, रेवती शर्मा, अनिल शर्मा, प्रकाश कश्यप, गीतांजलि शर्मा, खेम राज गुप्ता, नीरज हांडा, शमशेर मिन्हास, नरेश धीमान, मोहिन्द्र राना, राजेंद्र ठाकुर, अजय सहगल आदि ने भाग लिया।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 846
