
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला की ग्राम पंचायत स्यांजीकोठी के अंतर्गत गांव स्यांजी से तालुक रखने वाली किरन का चयन एमबीबीएस में हुआ है. किरण जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस करेगी. किरण ने नीट में 502 अंक अर्जित किए हैं। किरण ने गत वर्ष जमा दो की परीक्षा 92% अंक लेकर उत्तीर्ण की है। उल्लेखनीय है कि किरण ने जमा की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से उत्तीर्ण की और उसके बाद आकाश कोचिंग संस्थान चंडीगढ़ से एक वर्ष कोचिंग ली थी। किरण के पिता दासु राम इलैक्ट्रीशियन का कार्य करते हैं और माता तारा देवी सरकारी स्कूल में जेबीटी के पद पर कार्यरत है। किरण के दादा बसंत राम बीबीएमबी से बतौर फोरमैन सेवानिवृत हुए हैं। किरण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,163
