डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिला के तरवाई पुल के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जहां एक बोलेरों गाड़ी सिउल नदी में गिर गईं. जिसमें 9 पुलिस कर्मियों सहित 11 लोग सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त बेलोरों बैरागढ़ से तीसा की ओर जा रही ठीक है चानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में पांच पुलिस कर्मियों समेत छह लोगों की जान चली गईं और पांच अन्य घायल हुए है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायल व्यक्यिों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।