Search
Close this search box.

मंडी : क्रयाश एनजीओ ने स्कूली बच्चों को वितरित की अध्ययन सामग्री…!!! 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

क्रयाश एनजीओ ने डेंटल कॉलेज के छात्रों के साथ आवश्यकताओं से जूझ रहे सरकारी स्कूल के छात्रों को नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी की किताबें और अन्य सामान वितरित किया। इस योजना को सफल बनाने में क्रयाश संस्थापक डॉ धर्मेश और डॉ. साक्षी के साथ डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, स्पेशल एडुकेटर अनुज सोनी, दुर्गा प्रसाद सेन्टर हैड टीचर गवर्नमेंट सेंटर प्राइमरी स्कूल मूंडरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान राजगढ़ स्कूल में 6, मूंडरू में 4 और स्टोह स्कूल में 1 बच्चे को अध्ययन सामग्री मिली। राजगढ़ स्कूल के पहली कक्षा के सभी छोटे बच्चों को क्रेयॉन भी दिए गए। क्रयाश के संस्थापक धर्मश शर्मा और हिमाचल डेंटल कॉलेज के बच्चों जिनमें प्रभान्शू तिवारी, आँचल शर्मा और महिमा कार्तिके ने खुद जाकर किताबें पहुंचाई और डॉ. धर्मेश ने छात्रों से कहा कि अगर उन्हें तैयारी के दौरान कोई समस्या आती है तो वे उन्हें 9459851101 पर व्हाट्सएप मेसेज या कॉल कर सकतें हैं। उसके लिए वह स्वयं, क्रयाश टीम और हिमाचल डेंटल कॉलेज के बच्चे छात्रों को उसका समाधान करने में मदद करेगे। एनजीओ के संस्थापकों का कहना है कि लोगों को सरकार और प्रशासन का सहयोग करने के लिए खुद से आगे आना चाहिए। लोगों की छोटी छोटी मदद आपदा के बाद राहत के लिए सरकार पर दबाव कम कर सकती है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!