
मंडी : मंडी जिला के उपमंडल गोहर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नौंण के कोट गांव की दो बेटियों को शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। समारोह में मनीष कुमारी पुत्री नरेंद्र कुमार को बोटनी और यक्षा वर्मा पुत्री हरदेव सिंह को केमिस्ट्री में गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ है। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों बेटियों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 667
