मंडी : मंडी जिला के नौलखा से डडौर निर्माणाधीन फोरलेन पर रविवार सुबह नौलखा के समीप एक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें एक ट्रक ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी. जिस कारण कार को काफी नुकसान हुआ है और हादसे में कार चालक की जान बाल-बाल बच गई. वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार चालक धनोटू से नौलखा की ओर जा रहा था लेकिन जैसे ही स्विफ्ट कार चालक ने नौलखा के समीप यू टर्न लेने की कोशिश की तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिस कारण कार को काफी नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही हादसे के कारण सड़क के एक और लंबा जाम लग गया जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही कुछ देर उपरांत पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवा जाम खुलवाया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 524