
मंडी : चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर नौलखा में निर्माणाधीन फोरलेन पर वीरवार दोपहर हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। धनोटू पुलिस थाना में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार अमन पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गांव व डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह नौलखा के पास अपनी बाइक पर सवार को सुंदरनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मर दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां दोपहर को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस थाना धनोटू में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 615
