मंडी : प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मंडी जिला में 29 मार्च 30 जून को दी गई ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी बिल्कुल सही साबित हुई है. मंडी जिला में देर रात से भारी बारिश जारी है इसके तहत जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है तो वहीं सड़क पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात से हो रही बारिश के कारण नवनिर्मित किए जा रहे फोरलेन में पानी की उचित निकासी न होने के कारण बल्ह घाटी में इसके आसपास के कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है। हर ओर पानी होने के कारण लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थनीय लोगों ने भी फोरलेन निर्माण के दौरान पानी की उचित निकासी न होने के कारण एनएचएआई के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है। भौर से लेकर डडोर तक मार्ग के किनारे स्थापित लोगों को आने वाली बरसात को लेकर अभी से चिंता सताने लगी है। डडोर चौक पर पानी के कारण लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।