डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – जिला मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत महामाया मंदिर के समीप एक युवती को दिनदहाड़े अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। अभिषेक भारद्वाज नामक युवक ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया। इस पर आरोपियों ने उसे पीट दिया और मौका से फरार हो गए। शिमला की कोटखाई तहसील के चोल गांव की युवती ने बताया कि वह सुंदरनगर में नौकरी करती है। महामाया मंदिर के समीप उसका क्वार्टर है। 15 जनवरी को वह अपने कमरे से पानी लाने के साथ घूमने के लिए सिहारल सड़क पर निकली थी। जब वह मंदिर की ओर वापस आ रही थी तो एक काले रंग की गाड़ी में सवार बाड़ी निवासी राहुल ठाकुर व हरिपुर निवासी राहुल शर्मा ने अचानक उसके सामने गाड़ी रोकी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालने का प्रयास किया। उसने उनके चंगुल से छूटने का प्रयास किया और शोर भी मचाया। उस दौरान उसके साथ चल रहा अभिषेक भारद्वाज नामक युवक उसे बचाने के लिए आरोपियों से भिड़ गया। इस दौरान गाड़ी सभा युवकों ने अभिषेक को पीटा और धमकी देते हुए मौका से फरार हो गए। युवती ने बताया कि दोनों आरोपी करीब डेढ़ माह से उसका पीछा करते हुए रास्ता रोक कर बात करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानते हैं। हर दिन कार्यालय जाते हुए पीछा करते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।