
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी पुलिस के तहत पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने सिंथेटिक ड्रग्स को नशे के लिए उपयोग में लाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इसमें पुलिस ने आरोपी युवक के खून के सेंपल में प्रतिबंध ड्रग्स की मौजूदगी होने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीते 9 अप्रैल को दर्ज रिपोर्ट के आधार अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार मामला उस समय दर्ज किया गया जब रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट और डॉक्टर की अंतिम राय प्राप्त हुई। इसमें संदिग्ध युवक की रिपोर्ट में कैफीन, डेक्सट्रोमेथॉर्फन, 6-एसिटाइलकोडिन और 6- एसिटाइलमॉर्फिन जैसे पदार्थ की मौजूदगी पाई गई है। वहीं इन पदार्थों का एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्गीकरण होने के कारण पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी की शिनाख्त ईशान गुप्ता(24) पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी मकान नंबर 149/4 नजदीक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच थाना सुंदरनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि चिट्टा हेरोइन का स्थानीय स्तर पर बोले जाने वाला नाम है। रासायनिक तौर पर हेरोइन को डायएसीटाइलमॉर्फिन कहा जाता है। यह मॉर्फिन से तैयार की जाती है, जो स्वयं अफीम से निकलता है। नशे के व्यापारी अधिक पैसा कमाने की नियत से हेरोइन में कैफीन मिलाकर वजन बढ़ाते हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author










