Mandi News – 6 ग्राम चिट्टे सहित डडोह का मुख्य सप्लायर नवीन उर्फ मियां गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर – जिला मंडी के डडोह क्षेत्र के मुख्य सप्लायर को एसआईयू टीम ने 6 ग्राम चिट्टे के गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम सुंदरनगर एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप, कमल व उपेश राणा गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान ढाबन में मौजूद थी। गश्त के दौरान ढाबन हटगढ़ सड़क पर आने जाने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। करीब 2:05 पर स्याह की तरफ से एक स्कूटी नंबर एचपी 82- 2475 आई और चालक पुलिस को देखकर एकदम घबरा गया व स्कूटी को पीछे मोड़ने लगा। एसआईयू टीम ने स्कूटी चालक को स्कूटी सहित मौके पर ही काबू कर लिया। जिसमें स्कूटी में कुछ चोरी का सामान होने का शक हुआ। इस दौरान स्कूटी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की में पॉलिथीन के लिफाफे में कुछ रखा था जिसके बारे चालक से पूछा गया तो चालक ने बताया कि यह चिट्टा है। चिट्टे का वजन करने पर उसका वजन 6 ग्राम पाया गया। स्कूटी चालक की पहचान 36 वर्षीय नवीन उर्फ मियां पुत्र संसार चंद निवासी डडोह डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। वही, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21 व 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही के लिए धनोटू थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी डडोह का मुख्य सप्लायर है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। आज एसआईयू सुंदरनगर की टीम के हत्थे चढ़ गया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच की जा रही है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!