डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – चैलचौक निवासी 35 वर्षीय बिंदर देव बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बन गया है। बिंदर देव ने वर्ष 2013 में बतौर सब इंस्पेक्टर बीएसएफ को ज्वाइन किया था और उसके बाद वर्ष 2019 में बतौर इंस्पेक्टर प्रमोट हुए थे। लेकिन बिंदर में आगे बढ़ने की इच्छा थी, इसलिए असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए होने वाली सीएपीएफ की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। पहले ही प्रयास में परीक्षा को उतीर्ण किया और अब बीएसएफ में बतौर गेजेटिड ऑफिसर अपनी सेवाएं देने जा रहा है। बीती 5 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड़ के बाद अब बिंदर नागालैंड के कोहिमा में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट अपना कार्यभार संभालेंगे। बिंदर के अलावा बिलासपुर के अरविंद पठानिया भी असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं। हिमाचल प्रदेश से यह दो ही होनहार बीएसएफ में चयनित हुए हैं।
खेतीबाड़ी करते हैं बिंदर के पिता, जेएनवी से हुई है पढ़ाई :
बिंदर देव के पिता दुर्गा दास किसान हैं। वह आज भी खेतीबाड़ी का ही काम करते हैं। बिंदर की मां बर्फी देवी का स्वर्गवास हो चुका है। बिंदर की प्रारंभिक शिक्षा चैलचौक स्कूल से ही हुई। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यायल के लिए चयन हुआ और 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उपरांत इसके हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साईंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की। बिंदर देव की धर्मपत्नी गृहणी है और उनके दो बच्चे भी हैं। बिंदर ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों, परिजनों और शुभचिंतकों को दिया है।
पीएम की सुरक्षा में 6 वर्षों तक रहे तैनात :
बिंदर देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद की सुरक्षा में 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है। वह 6 वर्षों तक एसपीजी का हिस्सा रहे और देश व विदेश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अपना अहम दायित्व निभा चुके हैं। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल आए तो अधिकतर समय बिंदर देव उनकी सुरक्षा में तैनात रहे।