![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में शनिवार को दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग भड़कने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। गनीमत रही की अगजनी में घर के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए। हादसे में हेमदत पुत्र कृष्ण लाल और विद्यासागर पुत्र मुंशी राम को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार दो मंजिला स्लेटपोष मकान के धरातल में घर के सभी सदस्य सोए हुए थे और सुबह 4 बजे के करीब जब घर के सदस्य उठे तो पाया कि ऊपरी मंजिल में आग लगी है जिसके बाद घरवाले तुरंत घर से बाहर निकले और अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने अपने स्तर और दमकल वाहन को सूचित किया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।लेकिन जब आग बुझी तो सब कुछ जलकर राख होचुका था। अगजनी में घर की ऊपरी मंजिल में स्थित गैस सिलिंडर भी अगजनी में फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे भी घर को और ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
अगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। मौके पर डैहर पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। वही, राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने भी मौका करते हुए नुकसान का अंकालन करते हुए दोनों परिवारों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि, 4 तिरपाल, 4 कंबल और 4 राशन किटें भेंट की है।
वही, आगजनी की घटना का पता चलते ही सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20241221-WA00071.jpg)
उधर, तहसीदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने बताया की अलसू गांव में अगजनी से दो परिवारों के स्लेटपोश मकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग के कर्मियों ने मौका करते हुए हुए नुकसान का अंकालन करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दोनों परिवारों को फौरी राहत राशि और सामग्री भेंट की गई है।
![Daily Himachal News](https://secure.gravatar.com/avatar/e9f3373b5b9d5ba65e71931748bb5a62?s=96&r=g&d=https://dailyhimachalnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Daily Himachal News
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)