डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – डॉ यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय नौणी से पास आउट एमएससी (सब्जी विज्ञान) में जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की रहने वाली सृष्टि को रविवार को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सृष्टि ने एमएससी की परीक्षा में 10 में से 9.2 अंक अर्जित किए हैं। सृष्टि ने इस उपाधि के लिए अपने पिता लेख राज शर्मा व माता मनोरमा सहित अपने अध्यापकों को दिया है. सृष्टि ने कहा कि इनके सहयोग व आशीर्वाद से ही इस मुकाम तक पहुंची हूं। काबिलेगौर है कि सृष्टि पढ़ाई में स्कूल टाइम से ही एक मेधावी छात्रा रही है, उसने बीएससी में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था और आजकल पीएचडी की पढ़ाई भी नौणी विश्वविद्यालय से ही कर रही है। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने सृष्टि को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।