
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – त्रिवेणी संगम प्रयागराज में जारी महाकुंभ भारत का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। कला, संस्कृति और परंपरा के अद्भुत संगम में लोक संस्कृति के संरक्षण में जुटी हिमाचल के मंडी की प्रसिद्ध संस्था माण्डव्य कला मंच ने प्रयागराज प्रवास के दौरान भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से कलाग्राम संगम तट पर देश के अन्य राज्यों के कलाकारों के साथ मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य ‘लुड्डी’ प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में माण्डव्य कला मंच के 15 कलाकारों ने भाग लिया। इसमें काजल, कनिका, श्रेया, गगनदीप, इशिका, हरिचरण, राजेश, मयंक, पंकज, भीष्म देव, आयुष, आर्यन, खुशहाल, तरुण और कुलदीप गुलेरिया शामिल रहे। इस मौके पर मंच के कलाकारों ने विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की अनुभूति भी प्राप्त की। कार्यक्रम में शामिल करने के लिए माण्डव्य कला मंच ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक एम फुरकान खान, सहायक निदेशक रवींद्र कुमार शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी राजेश बस्सी का आभार व्यक्त किया है।

Author: Daily Himachal News
