Mandi News – विधायक ने किया हयोलग पनगोह कांडापतन सड़क का भूमिपूजन, 5.32 करोड़ से बनेगी सड़क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – धर्मपुर – विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर ने रविवार को 532.86 लाख की लागत से बनने वाली हयोलग-पन्गोह-कांढापतन  सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी। इस मौके उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के मामले में सड़कों और अन्य परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी है जिसमें हर घर को सड़क सुविधा से जोड़ना हमारी प्राथमिकताओं है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 34 लिंक सड़कों का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा जंगली जानवरों के आतंक से बचाव के लिए उपजाऊ भूमि की बाड़बंदी का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा जिसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 10 नई सड़कों के निर्माण और पक्की करने के लिए बजट स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिनमें खनौड–चमेहड, बरोटी–लवणपुर, बहरी–टपोंहल–बाहलडा, धर्मपुर–मठी–बनवार, पेहड़–झटेडी, कथेली–भड़यार, सरी–पिपला–रासेरो, सिद्धपुर–ननसाईं–त्योग, शेरपुर–छुईघाट, जनित्री माता मंदिर मार्ग प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि कांडापतन क्षेत्र में सोनखड्ड के दोनों ओर आधुनिक श्मशान घाटों का निर्माण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि धर्मपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर को गूगल ने गोद लिया है। यह पाठशाला अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करेगी। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इन परियोजनाओं से आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और नागरिकों को सुविधाजनक एवं आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल उपस्थिति रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!