Mandi News – सुंदरनगर में सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर, दो घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : जिला मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र के तहत ललित चौक पर तीन वाहनों में हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में बीएसएनएल में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत दिव्या प्रकाश और बोलेरो गाड़ी में सवार बिलासपुर के झंडूता निवासी अमन कुमार शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दिव्या प्रकाश अपनी गाड़ी में कार्यालय की ओर जा रहे थे। ललित चौक से कुछ आगे निकलते ही नैनो गाड़ी के चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी को अस्पताल की ओर घुमा दिया। तभी सिनेमा चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो गाड़ी का चालक अपने पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने नैनो गाड़ी को टक्कर मारने के बाद दिव्या की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी इतनी अधिक रफतार में थी कि टक्कर के बाद बोलेरो गाड़ी बीच सड़क में ही पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों को जमघट लग गया। रास्ते में गाड़ी पलटी होने के कारण दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया। यातायात पुलिस ने व्यवस्था को संभालते हुए जाम खुलवाया। डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि तीनों पक्षों में समझौते होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!