
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : सदर थाना के तहत पड़ने वाली स्योग पंचायत के नेहरा गांव में बंदरों को भगाने के लिए बंदूक को लोड करते समय गलती से गोली चलने से संदिग्ध परिस्थितियों में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर थाना की टीम ने शव, को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरएफएसएल की टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाएं है। जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय खूब राम पुत्र शोभा राम दोपहर बाद खेतों से बंदरों को भगाने के लिए बंदूक लोड कर रहा था। तभी अचानक बंदूक से गोली निकली और उसके चेहरे पर लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देशराज टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। वहीं, एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मृतक खूब राम की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। क्योंकि खूब राम दिहाड़़ी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, उसके दो बच्चें भी हैं। बताया जा रहा है कि जिस बंदूक से गोली लगी है, वह मृतक के पिता की है।
थाना प्रभारी देशराज ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को जोनल अस्पताल मंडी लाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


Author: Daily Himachal News
