
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – उपमंडल सुंदरनगर के जरल स्थित लिटिल स्कॉलर्स होम स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सुजाया शर्मा ने कहा कि स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के ग्रीन, ब्लू, रेड और यलो हाउस के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चार हाउस के बच्चों को ओवर ऑल ट्रॉफी के साथ नवाजा गया। पहले दिन नर्सरी, एलकेजी ,यूकेजी के बच्चों ने बाल और बकैट,वन लैग रेस और फ्रॉग रेस में भाग लिया और अपने-अपने हाउस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरे दिन इंटर हाउस किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में हरुपिंदर सिंह और वसुंधरा पठानिया ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक पंकज शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी और शॉल के साथ सम्मानित किया। स्कूल के कराटे व किक बॉक्सिंग कोच भूपी कोच को भी टोपी पहनाकर कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यातिथि हरूपिंदर सिंह और वसुंधरा पठानिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बच्चों ने अपने-अपने हाउस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Author: Daily Himachal News
