Mandi News – शारीरिक संबंध बनाने को ब्लैकमेल करती थी युवती, प्रशिक्षु छात्र ने दी जा*न, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर के प्रशिक्षु की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक प्रशिक्षु का कॉलेज में पढ़ने वाली जूनियर छात्रा शारीरिक संबंध बनाने को लेकर ब्लैकमेल और मानसिक से प्रताड़ित करती थी। जिसे सुंदरनगर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर व मृतक प्रशिक्षु की मां की ओर से दी गई शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को युवती को न्यायालय में पेश करने पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रशिक्षु अर्पित शर्मा पुत्र अजय कुमार निवासी भोरंज जिला हमीरपुर शुक्रवार सुबह हास्टल के कमरे में फंदे से लटका पाया गया था। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था। जिसमें उसे जूनियर छात्रा द्वारा ब्लैकमेल और मानसिक रूप से परेशान करने को लेकर जिक्र किया गया था। मृतक प्रशिक्षु की मां ने भी सुंदरनगर थाना में शिकायत देकर जूनियर छात्रा द्वारा एक तरफा प्यार के चलते उसके बेटे को शारीरिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने और उसे ब्लैकमेल करने की बात कही है। मां सीमा शर्मा ने पुलिस को बताया है कि अर्पित को गत माह चिकन पॉक्स हो गया था। जिसके कारण उसे हास्टल छोडऩे की निर्देश दिये गये थे। बेचे के साथ वह इस दौरान 4-8 मई तक सुंदरनगर स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरी थी। इसी दौरान बेटे ने उसे बताया कि प्रथम वर्ष की एक छात्रा जो कांगड़ा के थुरल की रहने वाली है उससे शारीरिक संबंध बनाने  के लिए मजबूर करती है। प्रशिक्षु छात्रा ऐसा न करने पर ब्लैकमेल करने की बात कहती थी। जब बेटे ने उससे यह बात साझा की थी तो उसने उसे युवती से दूर रहने की सलाह दी थी। जिस पर बेटा अमल भी कर रहा था। शुक्रवार को जब उन्हें फोन पर बेटे के आत्महत्या की बात पता चली।

मां का कहना है कि बेटा इतना घिनौना कार्य न कर सकता है। बेटे ने जूनियर प्रशिक्षु छात्रा द्वारा मानसिक रूप से परेशान व ब्लैकमेल करने की वजह परेशान रहता था। जिसके कारण ही उसने अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए आत्महत्या की है। जिसके लिए पूरी तरह से प्रथम वर्ष की आरोपी छात्रा दोषी है। इधर, रविवार को पुलिस ने मृतक प्रशिक्षु के शव का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!