
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – रविवार सुबह आइआइटी कमांद के पास बने नए पुल पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक जीप पीबी 02 ईजी 4543 आइआइटी कमांद के लिए टैंट का सामान लेकर जा रही थी। इस जीप में आगे चालक के साथ एक व्यक्ति सवार था जबकि चार लोग जीप के डाले में सामान पर बैठे हुए थे। जैसे ही जीप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप पुल की रेलिंग से जा टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के डाले में बैठे लोग उछलकर पुल के नीचे जा गिरे। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है।
डीएसपी पधर देव राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन शवों की शिनाख्त हो गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है जबकि बाकी दो की शिनाख्त की जा रही है। यह सभी लोग पंजाब के ही रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।


Author: Daily Himachal News
