
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : मिस्टर एंड मिस इंडिया एग्जॉटिक सीजन-10 में फीट ऑफ फायर के बच्चों ने सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए फीट ऑफ फायर डांस अकादमी के एमडी अमित भाटिया ने बताया कि मिस्टर एंड मिस इंडिया एग्जॉटिक सीजन-10 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन अंबाला में हुआ। इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इसमें मिस्टर इंडिया एग्जॉटिक-2025 का पर सुंदरनगर के कुलदीप ठाकुर पहले स्थान पर रहे हैं। दूसरे पर तुषार गुप्ता व तीसरे स्थान पर आर्यन रहे हैं।
मोस्ट प्रॉमिसिंग मॉडल का खिताब नमन शर्मा को मिला है। इसके साथ मोस्ट इंस्पायरिंग मॉडल रिचुअल ठाकुर, बेस्ट लुक अमन और मिस्टर परफेक्ट छवि ठाकुर रहे हैं। अमित भाटिया ने बताया कि मिस इंडिया एग्जॉटिक के दूसरे स्थान पर सुंदरनगर की तान्या और मिस परफेक्ट वंशिका ठाकुर रही। संगीता को मिड पॉपुलर, किड्स मिस्टर इंडिया एग्जॉटिक में कान्हा और अद्वितीय दूसरे पर रहे हैं। मिस किड्स इंडिया एग्जॉटिक के दूसरे स्थान पर वान्या और शिवाली ठाकुर रहे। इसके साथ इमर्जिंग एलिगेंस का टैग आन्या शर्मा और मिस पापुलर का टैग अनायशा ठाकुर को मिला है। हिमाचल की प्रसिद्ध डांस म्यूजिक, मॉडलिंग एकेडमी ओर नॉर्दर्न मॉडलिंग एजेंसी के चीफ मेनेजिंग डायरेक्ट अमित भाटिया ने बच्चों को बधाई दी। अमित ने एग्जॉटिक मॉडल के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित चौधरी का आभार जताया है।


Author: Daily Himachal News
