
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित स्टडी स्किल सेंटर कोचिंग संस्थान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। स्टडी स्किल सेंटर के 10 छात्रों को सरकारी विभाग में तैनाती मिली है जिससे अन्य छात्रों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्टडी स्किल सेंटर सुंदरनगर के एमड़ी मनीष ठाकुर ने बताया कि हाल ही में घोषित हुए ड्राइंग टीचर पोस्ट कोड- 980 के परिणामों में स्टडी स्किल सेंटर कोचिंग संस्थान सुंदरनगर के 10 छात्रों का चयन ड्राइंग टीचर के लिए हुआ है। चयनित छात्रों में अमित, सुनील, विपिन, महेंद्र, अर्जुन, चेतन लता, उर्मिला राव, देवकी, सुमन देवी व प्रोमिला शामिल है। मनीष ठाकुर ने बताया कि यह छात्रों की मेहनत और संस्थान के अध्यापकों द्वारा ही संभव हो पाया है। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया है कि इन छात्रों को देखकर अन्य छात्रों को भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थान में अग्निवीर, पुलिस, जेबीटी और टीजीटी कमिशन के लिए भी छात्रों को कोचिंग दी जाती है। उन्होंने कहां की अगर कोई भी कोचिंग लेना चाहता है तो 80911-90006, 82198-95078 नंबर पर संपर्क कर सकता है।


Author: Daily Himachal News
