
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर – सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिलड़ा के डडोल गांव में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल नव-निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और जनकल्याण कार्यों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास को जनसेवा से जोड़ा है, और इसी नीति का परिणाम है कि आज ग्राम स्तर पर भी सुविधाएं साकार हो रही हैं।
राकेश जंवाल ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार थी, तब हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों की नींव रखी गई थी, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सुंदरनगर का विकास पूरी तरह ठप्प पड़ चुका है। कांग्रेस सरकार के पास न नीति है, न नीयत और न दिशा। उन्होंने कहा कि जनता जिस दल की सरकार चुनती है, उसका कार्य होता है प्रदेश का विकास करवाना, न कि अपनी नाकामी का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ना। अगर मौजूदा सरकार खुद को प्रदेश चलाने में अक्षम मानती है तो फिर सत्ता में बने रहने का क्या औचित्य है? सिर्फ सत्ता मोह के कारण कुर्सी पर जमे रहना जनता के साथ धोखा है।

राकेश जंवाल ने सवाल उठाया कि जब भाजपा के विधायक और नेता ही जनता के काम करवाने में जुटे हैं, तो ऐसी सरकार की जरूरत ही क्या है? जनता को अब यह समझ आ गया है कि असली काम कौन करवा रहा है और कौन केवल भाषणों में व्यस्त है। जंवाल ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने जनता को केवल झूठे वादे, खोखले भाषण और बहाने दिए हैं। प्रदेश में न तो रोजगार बढ़ा, न निवेश आया और न ही कोई नई विकास योजना शुरू हुई। सरकार के पास न दृष्टि है न दिशा, केवल कुर्सी बचाने की राजनीति है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई विकास योजनाओं का लाभ आज भी जनता तक पहुँच रहा है। खिलड़ा के डडोल गांव में यह सामुदायिक भवन उसी जन-समर्पित सोच का परिणाम है। यह भवन ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो भाजपा के प्रयासों से पूरी हुई है।
राकेश जंवाल ने कहा कि भाजपा हमेशा जनकल्याण और विकास की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस सरकार केवल घोषणाओं और कागज़ी योजनाओं में उलझी है। “अब जनता भी समझ चुकी है कि असली विकास कौन करवाता है और कौन सिर्फ मंचों से भाषण देता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने राकेश जंवाल का आभार जताते हुए कहा कि यह भवन गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देगा तथा भाजपा के विकास कार्यों का प्रतीक बनेगा।
Author: Daily Himachal News
About The Author










