डेली हिमाचल न्यूज़ : पंडोह – विशाल वर्मा
बीते चार दिन पहले भयंकर बाढ़ के कारण मंडी जिला पंडोह के निचले बाजार में भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ के कारण कई लोगो के घर व मकान का सामान पानी में बह गए। किसी के घर का फ़र्नीचर ख़राब हो गया तो लोगो के घरो में तीन तीन फिट तक सिलट् पहुँच गई। स्थानीय लोगो ने इस भयंकर तबाही को पहली बार देखा है। प्रभावित लोग इस भारी तबाही के लिए बीबीएमबी प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहा है। लोगो का कहना है की इस नुकसान की भरपाई बीबीएमबी प्रशासन द्वारा करवाई जाए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने ब्यास नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने की मांग उठाई है। ताकि इस तरह की अनहोनी फिर से ना घट सके। वही स्थानीय निवासी राधा कृष्ण ने बताया की उनकी उमर करीब 72 वर्ष हो चुकी है आज तक इन्होंने इतना पानी नही देखा। इस भयंकर बाढ़ ने तो पूरे पंडोह बाजार को ही तबाह करके रख दिया।
तृतीय आरक्षित वाहिनी के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने कहा की इस त्रासदी से उबरने के लिए तृतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ हैं वाहिनी द्वारा लगभग 45 लोगो के रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है।