
मंडी जिला के उपमंडल थुनाग के शिकावरी क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस थाना जंजैहली में आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हेम सिंह पुत्र गंगा राम गांव व डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी महिला भुवनेश्वरी पत्नी तारा चंद गांव व.डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अनुसार आरोपी महिला ने उसके भाई कुंजी लाल पुत्र पुत्र गंगा राम को धक्का दे दिया। आरोपी महिला जानती थी कि कुंजी लाल दिल की बीमारी का मरीज इसके बावजूद उसने जानबूझकर कुंजी लाल को धक्का दिया गया। इससे कुंजी लाल फर्श पर गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कराया गया है।

Author: Daily Himachal News

About The Author
