
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़ से रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हुआ मोहनलाल उर्फ़ पपु दिल्ली बस स्टैंड के बाहर परिजनों को सही सलामत मिल गया है। मोहनलाल के मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है। पिता के सही सलामत मिलने पर बेटे साजन ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की लोगों की दुआएं काम आई हैं।
बता दे की सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़ में मिठाई की दुकान चलाने वाला मोहन लाल उर्फ़ (पपु) बीते 21 जून को सुबह 4 बजे घर से दुकान के लिए निकला था लेकिन दुकान नहीं पहुंचा और पैदल ही सुंदरनगर की तरफ चला गया। सुंदरनगर के हराबाग से एचआरटीसी बस में सवार होकर चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से कुल्लू डिपो की बस में सवार होकर दिल्ली पहुंच गया परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन दिल्ली पहुंचे और मोहनलाल को क्षेत्र में करीब 3 दिन ढूंढते रहे जब 24 जून की शाम परिजनों को मोहनलाल दिल्ली बस स्टैंड के बाहर दिखा तो उन्होंने रात की सांस ली। मोहनलाल के बेटे साजन के ने बताया की पिता सही सलामत परिवार के सदस्यों के साथ हैं।


Author: Daily Himachal News
