डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सरकाघाट : रितेश चौहान
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने गुरुवार को ब्रांग पंचायत के ब्रांग, मोरला, चनौता पंचायत के भड़ियार, चनौता, चौकी में आपदा प्रवाभित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना व उन्हे सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। चंद्रशेखर ने लोगों से बारिश से हुए नुकसान का पूरा ब्योरा लिया और शीघ्र अति शीघ्र क्षेत्र में घरों की सुरक्षा के लिए डंगे लगाने, क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने के लिए फंड उपलब्ध करवाने की बात कही। विधायक चंद्रशेखर ने लोगों को बताया कि इस बार बरसात से पूरे प्रदेश सहित धर्मपुर के हर गांव में करोड़ो का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हुई थी जिनमे से ज्यादातर को लोक निर्माण विभाग द्वारा दिन रात मेहनत करके बहाल किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि जलशक्ति विभाग की भी 90 प्रतिशत स्कीमों को बहाल कर दिया गया है और बिजली विभाग ने कुछ जगहों पर बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए वेकल्पिक व्यवस्था की है। विधायक चंद्रशेखर ने लोगों से आह्वान किया कि इस तरह की त्रासदी दशकों बाद हुई है और हम सब को एक दूसरे का सहारा बनकर इस त्रासदी से उभरना है जिसका भी नुकसान हुआ है उसे सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा और इस कार्य को करने के लिए प्रशासन निरंतर काम कर रहा है फिर भी किसी को कोई समस्या आती है तो वो उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते है।