Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नरेन्द्र मोदी ने दिया मातृशक्ति को आरक्षण, हिमाचल में लागू भी किया : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। जिसमें हिमाचल से चारों सीटों का सहयोग रहेगा। अभी तक के हुए चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुमत से आगे निकल गए हैं। अब आपके सहयोग से हम 400 पार के लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के मंडी की जनसभा कहा था कि जितनी मज़बूत सरकार हो उतनी जल्दी निर्णय होता हैं। मोदी की मज़बूत सरकार में हिमाचल ने चार की चार सीटों पर अपना समर्थन दिया था, तो देश को मज़बूत सरकार मिली। दशकों से लटके मुद्दे हल हुए। धारा 370, ट्रिपल तलाक़, अनुच्छेद 370 सब अतीत की बातें हो गई, हमने अपनी आंखों से राम मंदिर के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा होते देखी, महिलाओं के लिए विधायिका में एक तिहाई आरक्षण दिया। बाक़ी जगह लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है लेकिन हिमाचल में तो इसे कंगना को टिकट देकर लागू भी कर दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार हैं। आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तो कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किया। समय-समय महंगाई भत्ता समेत अन्य देयों का भी भुगतान किया। हमने कॉंट्रैक्ट पीरियड को तीन साल से घटाकर दो साल किया। चाहे मेडिकल बिलों का भुगतान हो या अन्य बिलों का, सबको समय पर किया। लेकिन इस सरकार ने सारे काम रोक रखे हैं। कर्मचारियों को सिर्फ़ परेशान किया जा रहा है। जिस कॉंट्रैक्ट पीरियड को हमने घटाकर दो साल किया था अब उसे सरकार काग़ज़ों में उलझाकर तीन साल तक खींच रही है। पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। हिमकेयर बंद है, सहारा बंद है। नौकरियों से युवाओं को निकाल दिया हैं। आने वाले समय में प्रदेश के लोग कांग्रेस के लोग उनकी कारगुज़ारियों का जवाब देंगे।

सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार पहुंच कर जयराम ठाकुर अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक भी हो गए। उन्होंने अपने पहले चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए यहां सड़कें नहीं थी। पैदल ही आना-जाना होता था। पीठ पर ही सामान ढोना पड़ता था। यह मैंने उसी समय ठान लिया था कि लोगों की पीठ का बोझ उतारना है, लोगों ने अपने वोट से ताक़त दी और मैं इसमें कामयाब हो पाया। यह मेरे लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के कारण हो पाया, आगे भी इसी तरह से आप सहयोग दीजिए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ, उन्होंने कहा कि वह भारी से भारी संख्या में कंगना को वोट देकर उन्हें जिताए जिससे नरेन्द्र मोदी के विकास का रथ आगे बढ़ता रहे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!