
मंडी, 07 अगस्त (नितेश सैनी)
मंडी जिला के तहत नए न्यायालय परिसरों के निर्माण को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा शुरू की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश सत्येन वैद्य ने जिले में पधर,मंडी और सुंदरनगर में प्रस्तावित न्यायालय परिसरों के लिए भूमि का निरिक्षण किया गया। न्यायाधीश सत्येन वैद्य ने अपने दौरे के दौरान न्यायालय परिसरों के निर्माण के लिए चयनित भूमि को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर न्यायाधीश सत्येन वैद्य के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राकेश कैंथला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर अनूजा सूद,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 ईशानी शर्मा सहित न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

बता दें कि मंडी जिला मुख्यालय में कांगणीधार, पधर में सनेड़ और सुंदरनगर में पुराने न्यायालय के समीप नए न्यायालय परिसरों का निर्माण प्रस्तावित है। वर्ष 2021 से पूर्व मंडी जिला के विभिन्न उपमंडल स्तर पर न्यायालय परिसर,न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रिहायशी भवनों को लेकर पत्राचार शुरू किया गया था। इसके तहत हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जरनल के मध्य बैठक के बाद उपायुक्त मंडी द्वारा निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन किया गया है। वहीं चयनित भूमि में वन विभाग की भूमि आने के बाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मौका भी किया गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
