
मंडी/पंडोह, 30 जुलाई (विशाल वर्मा) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने जंजैहली में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल भवन, गांव मझाखल, जन्हर, बखलवार तथा जड़ोल के लिए निर्मित की जाने वाली ऊठाउ सिंचाई योजना तथा बहाव सिंचाई योजना बुंगरैल चैक की आधारशिला रखने के बाद ढीमकटारू में कल्ब महेंद्रा होटल का उद्घाटन किया। इसके उपरांत सीएम ने ढीम में ही पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जन भागीदारी से सुशासन महाक्विज के समापन समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर थुनाग में जल शक्ति विभाग के अधिक्षण अभियंता कार्यालय का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री थुनाग में ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्रैंड फनाले में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से लाभार्थी हंस राज निवासी गांव लुहणू से संवाद भी किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
