9 और 10 अक्टूबर को पंडोह में बाहर से आए विशेषज्ञ करेंगे बबासीर का नई तकनीक से ऑप्रेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – यदि आप बबासीर, भगंदर या अन्य प्रकार के गुदा रोगों से ग्रसित हैं और इसका ईलाज करवाना चाहते हैं तो फिर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह में 9 और 10 अक्तूबर को आकर इसका लाभ उठा सकते हैं। यहां इस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश भर के नामी विशेषज्ञ आकर लोगों को नई तकनीक से उपचार मुहैया करवाएंगे। इस सेमिनार एवं कार्यशाला के दौरान दो दिनों तक क्षार कर्म एवं कम चीरे वाले ऑप्रेशन किए जाएंगे जिसमें मरीज अगले दिन घर जाकर अपनी दिनचर्या के सभी कार्यों को पूरा कर सकता है। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह के सहायक निदेशक डॉ. राजेश संड ने दी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अपना ऑप्रेशन करवाना चाहता है उसे 5 से 7 अक्तूबर तक संस्थान में आकर अपना पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाने वाले का पहले यहां मौजूद चिकित्सक पूरा परीक्षण करेंगे और उसके बाद ही ऑप्रेशन के लिए दाखिल किया जाएगा। बिना पंजीकरण वालों के ऑप्रेशन नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी ऑप्रेशन नई और आधुनिक तकनीक से विशेषज्ञों द्वारा ही किए जाएंगे।

VIDEO NEWS

उन्होंने लोगों से इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया है। इस विषय में यदि किसी को ज्यादा जानकारी चाहिए होगी तो वह संस्थान में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकर जानकारी हासिल कर सकता है। यहां डॉ. विनिता कुमारी नेगी को इस कार्य के लिए तैनात किया गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!