डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
श्रावण मास के सोमवार के दिन उपमंडल में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए खीर का भंडारा लगाया। सुंदरनगर के सलाह स्थित मुरारी माता मंदिर, हराबाग और नरेश चौक के अतिरिक्त पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा बस अड्डा परिसर के बाहर खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। बस अड्डा परिसर के बाहर लगाए गए खीर के भंडारे में सोहन लाल ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं संग मौजूद रहे। उन्होंने वहां आने वाले श्रद्धालुओं को खीर वितरित की। नरेश चौक पर लोगों ने आपसी सहयोग से दो स्थानों पर खीर का भंडारा लगाया। सलाह स्थित मुरारी माता मंदिर में भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खीर के भंडारे का आनंद लिया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 249