
डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश में इन दोनों तपतपाती गर्मी पड़ रही है जिस कारण पानी के लिए हाहाकार मचा है और लोग बिना पानी जीने को मजबूर हैं इसी के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के हमीरपुर जिला के भोरंज तहसील के एक गांव के लोगों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु के लिए आग्रह किया है। भारतीय सेना में कार्यरत संजीव कुमार, अनिल कुमार, और छात्र अखिलेश शर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखआग्रह किया है कि वें हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव कक्कड़ तहसील भोरंज के निवासी है. दुःख और निराशा के साथ यह पत्र लिख रहे हैं कि हमारे गांव की स्थिति बेहद खराब है और हमारी समस्याएं कई वर्षों से जस की तस बनी हुई हैं। हमारे गांव में बहुत सी समस्याएं है। जिसमे भीषण पानी की समस्या जो कि कई सालों से बनी हुई है। गांव में एम्बुलेंस के लिए सड़क का अभाव, फुटपाथ और रास्तों की खराब स्थिति खराब है। उनके द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए कई बार हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट ई- समाधान, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री डायरी पर शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन आज तक किसी भी संबंधित विभाग द्वारा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और ये समस्याएं सालों से बनी हुई हैं। न तो प्रशासन और न ही हिमाचल प्रदेश की सरकार ने उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोई ठोस कोशिश की है। स्थानीय निवासी इस स्थिति से बेहद थक चुके हैं। आपसे निवेदन करते हैं कि हमें आयकर (इनकम टैक्स), वस्तु एवं सेवा कर (GST) और सेवा कर (SST) में माफ़ कर दिया जाए ताकि हम स्वयं अपनी समस्याओं का समाधान खुद कर सकें और अपने गांव का विकास कर सकें। यदि सरकार कर में छूट देने में असमर्थ है, तो हम विनम्रतापूर्वक आपसे इच्छामृत्यु का अनुरोध करते हैं ताकि हम इस असहनीय पीड़ा से मुक्त हो सकें।
इच्छामृत्यु का अनुरोध करने वाले व्यक्तियों के नाम :

संजीव कुमार (सेनाकर्मी), अखिलेश शर्मा (छात्र), अनिल कुमार (सेना कर्मी) ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में लिखा कि विधायक और सांसद केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन समस्याओं के समाधान के लिए कई वर्षो से कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह उनकी समस्याओं का jldसमाधान करेंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
