सुंदरनगर : रोटरी क्लब ऑफ सुकेत के प्रधान तिलक नायक को आउटस्टैंडिग प्रेजिडेंट अवार्ड…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 का वार्षिक पुरस्कार समारोह लुधियाना पंजाब में मनाया गया। जिसमे सुकेत क्लब के प्रधान तिलक नायक को आउटस्टैंडिग प्रेजिडेंट अवार्ड से नवाजा गया। तिलक नायक ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ सुकेत की ओर से सात सदस्यों के दल ने इस समारोह में भाग जिसमें क्लब की सचिव मंजू भारद्वाज, वित्त सचिव सुमन सैनी के साथ नीना शर्मा, बीना जयसवाल, सावित्री राणा और सूरत राम इस समारोह में शामिल हुए। तिलक नायक ने बताया कि उनका क्लब अभी नया है और सात आठ महीने पहले ही इसका रजिस्ट्रेशन रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 जिसमें हुआ है जिसमे तीन राज्य हिमाचल, पंजाब और जम्मू कश्मीर आते है। इतने कम समय में उनके क्लब की जुझारू टीम, डेडीकेटेड सदस्य, मेहनती व दूरदर्शी निदेशक मंडल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के जुझारू डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर दुष्यंत चौधरी और वरिष्ट सदस्य रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल के मार्गदर्शन में समाज कल्याण व जनहित में काफ़ी कार्य किए जिसकी वजह से रोटरी क्लब आफ सुकेत को अलग-अलग फील्ड में बेहतर काम करने के लिए डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डॉ. दुष्यंत चौधरी द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 ने 6 पुरस्कारों से नवाजा गया।

इन पुरस्कारों में क्लब के प्रधान तिलक नायक को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड 2022-23, क्लब की ग्रोथ के लिए पुरस्कार तीसरा स्थान, उभरते क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट पुरस्कार, न्यू मेंबर स्पॉन्सरशिप अवार्ड, अवार्ड ऑफ ऑनर, अवार्ड ऑफ पब्लिक इमेज आदि पुरुस्कारों से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आगे भी इसी तरह से बेहतर कार्य करती रहेगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!